Bigg Boss 17 के घर से बेघर हुईं मनस्वी ममगई, सना खान की डूबती कश्ती हुई पार
मनस्वी ममगई बिग बॉस 17 से हुईं बाहर
‘बिग बॉस 17’ हर गुजरते दिन के साथ और भी दिलचस्प और मजेदार होता जा रहा है। सलमान खान ने इस बार वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई तो वहीं शो से एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्त दिखाया। इसके पहले सोनिया बंसल पिछले हफ्ते शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट रही हैं। अब इस शो से मनस्वी ममगई बाहर होकर दूसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं। इस बार ‘बिग बॉस 17’ के तीसरे वीकेंड का वार में बहुत कुछ धमाके दार देखने को मिला है। इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स इलिमिनेशन में फंसे हुए थे, जहां सलमान खान के शो से मनस्वी ममगई एलिमिनेट हो गई है और सना खान बच गई हैं।
मनस्वी ममगई बिग बॉस 17 से हुईं बाहर
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में मनस्वी ममगई और सना खान के अलावा ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अरुण मां शेट्टी का नाम शामिल था, लेकिन ‘बिग बॉस 17’ से मनस्वी ममगई को घर छोड़कर जाना पड़ा। एक बार फिर सना खान सेफ हो गई हैं। कंटेस्टेंट्स की गेम प्लानिंग इस सीजन में बिल्कुल उल्टी पड़ रही है। शो में दिखाई दे रहे हैं कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी मनस्वी ममगई के एलिमिनेशन की खबरें आ रही थीं।
यहां देखें फोटो और वीडियो-
मनस्वी ममगई का नहीं चला जादू
‘बिग बॉस 17’ में मेकर्स ने दूसरे हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा दी थी। समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई ने शो में एंट्री मारी, लेकिन एक्ट्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। मनस्वी ममगई का गेम लोगों को पसंद नहीं आया और वोटिंग ट्रेंड में उन्हें वोटिंग काम मिलने कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया। इस हफ्ते मनस्वी ममगई ने शो को अलविदा कह दिया है। वहीं अब सो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
बिग बॉस 17 के बारे में
‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल यानी कुल 17 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसमें से सोनिया बंसल बाहर गई, जिसके बाद इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनस्वी ममगई भी शो से बाहर हो गईं। अब बस एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल बचे हैं।
ये भी पढ़ें-
सलमान खान की Tiger 3 में शाहरुख खान के साथ ऋतिक रोशन भी आएंगे नजर, मजा होगा ट्रिपल
Rubina Dilaik के हॉट प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर भड़के यूजर्स, किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स