Take a fresh look at your lifestyle.

जेल से छूटते ही Rakhi Sawant के पति आदिल के बदले तेवर, कहा- अब मैं बताऊंगा सच्चाई!

0


Rakhi Sawant, Rakhi Sawant husband, Adil durani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राखी सावंत और आदिल दुरानी।

राखी सावंत को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। राखी कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वो काफी बेफिक्र हैं। राखी का स्टाइल भी बॉलीवुड के और स्टार्स से बिल्कुल जुदा है। इसलिए राखी खबरों में बनी रहती हैं। उनका कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता है। बीते दिनों राखी सावंत अपने पति को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। अचानक से शादी, फिर मारपीट का मामला और इसके बाद पति के जेल पहुंचने की खबर सामने आई थी। अब राखी के पति आदिल दुरानी जेल से छूट गए हैं और वो कई खुलासे करने की बात कर रहा हैं।

आदिल दुरानी ने कहा- मुझे फंसाया गया

जेल से बाहर आने के बाद राखी सावंत के पति आदिल दुरानी को स्पॉट किया गया। ईटाइम्स के एक वीडियो में आदिल का कहना है कि उनको राखी सावंत ने फंसाया है। उनकी कोई गलती नहीं थी, बल्कि उन्हें इस पूरे मामले में फ्रेम किया गया। आदिल का कहना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इस मामले की पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ ही आदिल ने कहा कि वो राखी की तरह तोड़-तोड़ मामला नहीं बताना चाहते हैं। राखी से मुलाकात की बात पर आदिल चुप रहे। वहीं करोड़ों के मामले की बात पर आदिल ने कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताएंगे कि वो राखी को करोड़ों देने वाले हैं या राखी उन्हें करोड़ों देने वाली हैं। आदिल का कहना है कि राखी के साथ कई और लोगों ने मिलकर उन्हें फंसाया था। 

राखी ने लगाए थे ये आरोप
बता दें, आखिरी बार राखी टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ में नजर आई थीं। शो से बाहर आने के बाद राखी की मां का निधन हो गया। ‘बिग बॉस मराठी’  में राखी को सपोर्ट करने आदिल दुरानी भी पहुंचे थे। इसी बीच उनकी शादी और उनके साथ हुए डोमेस्टिक वॉयलेंस का खुलासा हुआ। राखी ने आदिल से शादी के बाद डोमेस्टिक वॉयलेंस और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। इसके बाद से ही आदिल पुलिस की गिरफ्त में था, लेकिन अब वो बाहर आ गया है। इसके बाद लगातार राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए और कहा कि दुबई के बिजनेस से लेकर गाड़ियां खरीदने में उसे कैसे ठगा गया था। वहीं अब तक आदिल का पक्ष सामने नहीं आया था। ऐसे में लोगों को आदिल का पक्ष जानने का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के टैटू पर किया रिएक्ट, बताया क्या है दोनों का रिश्ता

‘ओएमजी 2’ के इस एक्टर को नहीं है फिल्म देखने की इजाजत, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन




Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: