Take a fresh look at your lifestyle.

बॉबी ने जब अमीषा पटेल को लगाया गले तो लोगों को आया गुस्सा, बोले- उसे छोड़ दो वो सनी देओल की…!

0


Sunny Deol, ameesha patel- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सनी देओल और अमीषा पटेल

‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। ‘गदर’ री-रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हाल ही में तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी ‘गदर 2’ के टीजर में नजर आई। अब ‘गदर 2’ के फैंस से और इंतजार नहीं हो रहा है। एक महीने पहले से ही फैंस फिल्म देखने की तैयारी कर रहे हैं। ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से हो रहा है। इसी सिलसिले में फिल्म की स्टारकास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंची थी। इस बीच एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ने कई राज खोले

‘गदर’ को लेकर कही ऐसी बात

इस भूमिका को दोबारा निभाने के बारे में बात करते हुए, अमीषा ने कहा, ‘गदर में सकीना के किरदार ने मेरे दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी है कि 23 साल बाद भी, मुझे ‘गदर 2′ के लिए दोबारा इस रोल को निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। सकीना मेरी रगों में दौड़ती है और मैं उसके साथ एक गहरा रिश्ता महसूस करती हूं।’ अमीषा ने आगे कहा ‘मेरा मानना है कि गदर उन सदाबहार फिल्मों में से एक है जिसे बार-बार देखा जा सकता है। यह भारत की सामूहिक चेतना का हिस्सा बन गई है। इसलिए, फिल्म को दोबारा देखना मेरे लिए जरूरी नहीं था क्योंकि सकीना मेरे भीतर बसी हुई है।’

इस फैसले पर लोगों ने उठाया था सवाल
इस बारे में आगे बात करते हुए कि फिल्म निर्माता राकेश रोशन सहित कितने लोगों ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर सवाल उठाया था। अमीषा ने कहा, ‘जब अनिल शर्मा ने मुझे गदर की पेशकश की, तो कई लोगों ने मुझे मना करने की सलाह दी यह दावा करते हुए कि मैं मां की भूमिका के लिए बहुत छोटी थी, लेकिन, जैसा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है, यह सब किरदार के बारे में है। चुनौतियों का सामना करना और अलग-अलग भूमिकाएं निभाना जरूरी है। हालांकि, एक अन्य फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मनोरंजक घटना घटी, जब सनी जी एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, और मैं उनके भाई बॉबी के साथ ‘हमराज’ की शूटिंग कर रही थी।’

अमीषा ने सुनाया फनी किस्सा
इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया, ‘हम जयपुर में थे, फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक सीन में, मुझे बॉबी को गले लगाना था। अचानक, लोग चिल्लाने लगे, ‘अरे, उसे छोड़ दो! वह तुम्हारे भाई की ज़िम्मेदारी है। तारा सिंह (सनी देयोल) ) उसे पाकिस्तान से वापस लाया था।’

‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखेंगी एक्ट्रेस
‘गदर’ में सकीना की भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ में भी अपनी इसी भूमिका को दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उनके दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि 22 साल बाद भी उन्हें दोबारा अपने इस रोल को निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। अमीषा ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले एपिसोड में अपने को-स्टार सनी देओल के साथ नजर आएंगी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की शाश्वत प्रेम कहानी में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन कपल को जीवंत किया।

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने दिखाई अपनी लग्जरी फार्म हाउस लाइफ की झलक, Video देखकर फैंस का उमड़ा प्यार!

सनी देओल ने कैसे बनाया ‘गदर’ का हैंडपंप सीन आइकॉनिक, 22 साल बाद कपिल शर्मा के सामने खोला राज 

Latest Bollywood News




Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: