Take a fresh look at your lifestyle.

khatron ke khiladi 13: खतरनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, टास्क करते हुए कंटेस्टेंट्स के कांपे हाथ

0


khatron ke khiladi 13 trailer released contestants hands trembling during dangerous task in rohit sh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
khatron ke khiladi 13

Khatron Ke Khiladi Season 13 Trailer: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं। इस बार शो में आपको खतरनाक नहीं बल्कि खौफनाक स्टंट करते हुए दिखेंगे कंटेस्टेंट्स, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग केप टाउन में पूरी हो चुकी है। रोहित शेट्टी का शो Khatron Ke Khiladi 13 जल्द ही आपका मनोरंजन करने के लिए टीवी पर शुरू होने वाला है। मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी इस बार नए अंदाज में कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आने वाले हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का खतरनाक ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देख आप भी डर सकते हैं। 

खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स –

‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी का सबसे पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है और लोगों को इस शो के हर सीजन बहुत पसंद है। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन में आप कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स को देखने वाले है, जो इसे पहले भी टीवी के कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं।  हर सीजन में इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां शो में खरतनाक स्टंट करते नजर आते हैं। इस बार शो में आप शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, सुंदुस मौफकीर, अर्जित तनेजा और शीजान खान को स्टंट करते हुए देखा जाएंगा। 

खतरों के खिलाड़ी 13 का ट्रेलर –
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ट्रेलर कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। इस ट्रेलर को देख आप लोटपोट हो जाएंगे। जी हां, इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कैसे कंटेस्टेंट्स टास्क करने के पहले डर जाते हैं। कंटेस्टेंट्स को आंखों में पट्टी बांधे टास्क करते हुए देखा जा सकता है। इस ट्रेलर वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त।’ इस ट्रेलर को देख आप भी बहुत खुश होने वाले हो। 

खतरों के खिलाड़ी 13 के बारे में –
रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार शो की पूरी शूटिंग केप टाउन में की गई है।

ये भी पढ़ें-

MTV Roadies 19: प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती को मिले दमदार रोडीज, ‘कर्म या कांड’ का शुरू हुआ खेल

Aashiqana 4: डर के इस मौसम में लौट आए हैं यश और चिक्की, मडर मिस्ट्री की कहानी इस दिन होगी शुरू

 

 




Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: