MG Motor Registers 14 Percent Rise in sales on Back of New Hector
कंपनी की सेल्स मई की तुलना में भी बढ़ी है। MG Motor को सेल्स में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसका कहना है कि हाल ही में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से सप्लाई में रुकावट हुई थी। कंपनी ने इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में नई Hector और Hector Plus को लॉन्च किया था। इसकी Comet EV के लिए भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह ZS EV के बाद कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल है।
इसकी ZS EV की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले महीने कंपनी को इसके लिए EV राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म BluSmart Mobility से 500 यूनिट का ऑर्डर मिला है। BluSmart Mobility के दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु के बेडे़ में इस इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट्स, एक्साइट और एक्सक्लूसिव उपलब्ध हैं और इनका प्राइस क्रमशः 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये है। इसके साथ चार्जिंग के DC सुपर फास्ट चार्जर्स, AC फास्ट चार्जर्स और पोर्टेबल चार्जर्स जैसे छह विकल्प हैं। कंपनी ZS EV के कस्टमर्स के लिए घर या ऑफिस में चार्जर के मुफ्त इंस्टॉलेशन की पेशकश भी कर रही है। MG Motor का दावा है कि ZS EV 0-100 kmph की स्पीड केवल 8.5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह 50.3 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक स्थायी मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर के साथ जुड़ा है। यह पावरट्रेन कार को 174 bhp की पावर देता है।
कंपनी ने Comet EV को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। इसका शुरुआती प्राइस 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ एक बायबैक प्रोग्राम की भी पेशकश की गई है जिसमें कस्टमर्स को तीन वर्ष के बाद व्हीकल की कॉस्ट का 60 प्रतिशत मिलने की एश्योरेंस होगी। इसकी रेंज लगभग 230 किलोमीटर की है। इसमें 12 इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 17.3 kWh की है। यह टू-डोर, फोर सीट वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।