Take a fresh look at your lifestyle.

Sunny Deol के बेटे करण ने दादा Dharmendra संग धमाकेदार डांस की पहले से की थी तैयारी, Video Viral

0


Karan Deol Wedding, Drisha Acharya- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करण देओल और सनी देओल।

धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने बीते 18 जून को दृषा अचार्या संग शादी कर ली। पंजाबी रस्मों-रिवाजों के साथ धर्मेंद्र के पोते की शादी की गई। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। पूरा देओल परिवार दोनों की शादी को लेकर एक्साइटेड नजर आया। एक के बाद एक सामने आ रहीं तस्वीरें और वीडियोज को फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है। शादी के बाद रविवार को ही रिसेप्शन पार्टी भी दी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन लोग पहुंचे। इसके साथ ही कई और वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें शादी से पहले किस तरीके से तैयारी की गई थी, ये देखने को मिल रहा है। 

वायरल हो रहा वीडियो

एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें करण देओल संगीत की तैयारी पहले से करते नजर आ रहे हैं। वो डांस जो उन्होंने तैयार किया था, उसे उन्होंने अपने जादा के साथ संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया। दादा पोते की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में करण लाल टी-शर्ट और शार्ट्स पहनकर अपने दोस्तों के साथ डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। एक ट्रेनर उन्हें स्टेप्स बता रही है। 

इस फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
एक फैन पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जहां पर फाइनल परफॉर्मेंस और प्रैक्टिस सेशन का वीडियो एक साथ दिखाया गया है। बता दें, करण के दादा जल्द ही फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। वहीं पापा सनी जल्द ही ‘गदर 2’ में धांसू एक्टिंग करते दिखेंगे।

एक हफ्ते पहले से शुरू हो गए थे फंक्शन
बता दें, एक्टर धर्मेंद्र के घर में 12 जून से शादी के फंक्शन शुरू हो गए । ऐसे में घर में गेस्ट का तांता लगा हुआ है। शादी के दौरना पूरा देओल परिवार मौजूद रहा। सनी देओल की दोनों बहनों से लेकर भाई बॉबी और अभय का परिवार भी साथ रहा। 18 जून को करण देओल अपनी बचपन की दोस्त द्रिशा अचार्या संग शादी के बंधन में बंध गए। 

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन थिएटर में ऐसे पहुंची थीं राम चरण की पत्नी, डिलीवरी से पहले का वीडियो आया सामने

सनी देओल और धर्मेंद्र से इस एक्ट्रेस का खास रिश्ता, रह चुकी हैं मिस इंडिया

Latest Bollywood News




Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: