Take a fresh look at your lifestyle.

Honda Dio H Smart scooter launched price Rs 77712 most affordable Honda scooter wireless tech car like keyless functions more details

0


Honda Dio H-Smart कंपनी के अगले स्मार्ट स्कूटर के रूप में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्कूटर को लेकर टूव्हीलर मार्केट चर्चा काफी गर्म है। इसकी कीमत का खुलासा कर कंपनी ने सबको हैरान कर दिया है। एंट्री लेवल सेग्मेंट में प्रीमियम फीचर देकर कंपनी अन्य स्कूटर्स के लिए तगड़ा कंपिटीशन क्रिएट करने जा रही है। आपको बता दें कि H-Smart फीचर सबसे पहले Activa 110 में दिए गए थे। उसके बाद इसे Activa 125 में देखा गया। सफल फीचर होने के चलते अब होंडा अपना Honda Dio H-Smart लेकर आ रही है। आइए जानते हैं कि इसकी कीमत और फीचर्स क्या-क्या हैं। 
 

Honda Dio H-Smart Price

Honda Dio H-Smart की कीमत काफी एग्रेसिव रखी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 77,712 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। Honda Dio का स्टैंडर्ड वेरिएंट फिलहाल 68,625 रुपये में उपलब्ध है, जबकि Honda Dio DLX को आप 72,626 रुपये में खरीद सकते हैं। Honda Dio H-Smart इनमें सबसे ऊपर वाला वेरिएंट होने वाला है। 
 

Honda Dio H-Smart features

होंडा डिओ एच स्मार्ट के फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर कई ऐसे फीचर कैरी करता है जो कि कारों में मिलते हैं। मसलन, इसका स्मार्टसेफ (SmartSafe) फीचर भी इनमें से एक है। इस फीचर की मदद से स्कूटर को लॉक करने की टेंशन से यूजर को मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही यह एंटी थेफ्ट फीचर की तरह भी काम करता है। स्कूटर के साथ स्मार्ट की (smart key) मिलती है, जो कि इससे 2 मीटर दूर ले जाते ही स्कूटर को लॉक कर देती है। अगर कोई जबरदस्ती स्कूटर को स्टार्ट करने की कोशिश करता है, तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा। 

Honda Dio H-Smart में एक फीचर SmartFind के नाम से भी दिया गया है। इसमें स्कूटर को भीड़ भरी पार्किंग में खड़े अन्य टूव्हीलर्स के बीच पहचानने में मदद मिलती है। इसके अलावा अगर स्कूटर कम रोशनी में खड़ा है, तो भी इस फीचर की मदद से आसानी से ढूंढा जा सकता है। इसके लिए बस यूजर को आंसर बैक (Answer Back) बटन को प्रेस करना होता है। इसके विंकर एक साथ दो बार ब्लिंक करेंगे और आपको स्कूटर आसानी से दिख जाएगा। यह 10 मीटर के दायरे में स्कूटर को आसानी से बता देता है। 

इसके अलावा SmartUnlock की मदद से यूजर बिना चाबी के ही सीट, हैंडल, और फ्यूल टैंक के कैप को अनलॉक कर सकता है। इसके लिए यूजर को सिर्फ स्मार्ट की में दिए गए नॉब को घुमाना होता है, और यह 2 मीटर के दायरे से ये तीनों फंक्शन परफॉर्म कर देता है। ये सब आप चाबी को जेब में रखे-रखे ही कर सकते हैं। इन फीचर्स की बदौलत स्कूटर बेहद स्मार्ट टूव्हीलर बन जाता है। 

इसके इंजन और पावर की बात करें तो Dio H-Smart में 109.51 cc एयर-कूल्ड इंजन मिलने वाला है जो कि एक्टिवा में भी दिया गया है। यह 8,000 RPM पर 7.65 bhp और 4,750 RPM पर 9Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। नए Dio H-Smart में सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर के साथ कंपनी कोई अपग्रेड नहीं करने वाली है। 
 


Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: