Take a fresh look at your lifestyle.

Chinese Comedy Firm Xiaoguo Culture Fined 16 crore rupees for Joke On PLA Military

0


मनोरंजन सभी को अच्छा लगता है। इसीलिए दुनियाभर में फिल्में बनती हैं, कॉमेडी शो बनते हैं। लेकिन चीन में एक कॉमेडी कंपनी को मिलिट्री का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। चीनी सरकार ने इसके लिए कंपनी पर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया। कंपनी के कॉमेडियन ने कम्युनिस्ट पार्टी की आर्मी को लेकर मजाक किया था। सेना का मजाक चीनी सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ। इसे सरकार ने समाज को नुकसान पहुंचाने वाला मजाक बताया और कंपनी पर 20 लाख डॉलर से भी ज्यादा का फाइन लगा दिया। 

चीन में संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो मंत्रालय की बीजिंग शाखा ने शंघाई शाओगुओ कल्चर माडिया कंपनी पर जुर्माना लगाया। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पर आरोप था कि इसने हाल ही में ली हाओशी द्वारा किए गए एक शो में नियमों का उल्लंघन किया है। इस पर चीन में लोगों की भी राय बंटी हुई दिखी। चर्चा होने लगी कि स्टैंडअप कॉमेडी में किस तरह के मजाकों पर आपत्ति उठाई जानी चाहिए। वहीं सरकार का कहना है कि देश में ऐसा ही कंटेंट दिखाया जाना चाहिए जो सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देता हो। 

ली हाओशी इस मजाक के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। शो में सुनाए गए जोक को एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। शख्स ने 13 मई के इस शो का क्लिप वहां डाला जिसमें उसने कहा कि यह मजाक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की छवि को खराब कर रहा है। इस पर कल्चर ब्यूरो ने एक्शन लिया और कहा कि किसी भी कंपनी को यह इजाजत नहीं दी जा सकती कि वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की महान छवि को खराब करे। साथ ही कंपनी Xiaoguo Culture पर मंत्रालय ने भविष्य में बीजिंग में किसी भी तरह का शो करने पर बैन लगा दिया। 

जुर्माना लगाए जाने के संबंध में Xiaoguo Culture ने इसे मैनेजमेंट की गलती बताया। साथ ही कंपनी ने कहा कि उन्होंने ली हाओशी के कॉन्ट्रैक्ट को भी खत्म कर दिया है। Xiaoguo Culture को 2015 में शंघाई में शुरू किया गया था। स्टैंडअप कॉमेडी में कंपनी का नाम जल्दी ही चलने लगा। इसमें सैकड़ों स्टैंडअप कमेडियन ने नाम कमाया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: