Happy Mothers Day 2023 wishes images quotes greetings SMS whatsapp and facebook status in hindi
Mother’s Day 2023
Happy Mother’s Day 2023 Wishes Images, Quotes: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को ‘मदर्स डे’ यानी ‘मातृ दिवस’ मनाया जाता है। इस बार ‘मदर्स डे’ आज (14 मई) को सेलिब्रेट किया जा रहा है। यूं तो हर दिन मां का सम्मान करना चाहिए, लेकिन इस बार ‘मदर्स डे’ पर आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। जी हां, मां को समर्पित ‘मातृ दिवस’ पर आप भी अपनी जननी, अपनी खूबसूरत मां पर इन खास विशेस के जरिए प्यार लुटा सकते हैं। फिर चाहे मां पास हों या फिर दूर, इन मैसेज को पढ़कर वह बेहद खुश भी हो जाएंगी।
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे
मां तेरे ही आंचल में गुजरा बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर खूबसूरत याद
तू ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा
तू नहीं तो मैं हूं क्या।
हैप्पी मदर्स डे
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है.
हैप्पी मदर्स डे मां!
ये भी पढ़ें –
Mother’s Day 2023: Zomato की इस सिंगल मदर की कहानी जिसे सुनकर आप रह जाएंगे दंग, लोगों को कर देगी भावुक
Mother’s Day 2023: जानें भारत की पहली महिला RO टेक्नीशियन की कहानी, एक सिंगल मदर और कई लोगों के लिए प्रेरणा