Take a fresh look at your lifestyle.

India's Best Dancer 3: तीसरे सीजन में इन कंटेस्टेंट्स को मिलेगा मौका! जानें इस बार कौन होगा शो का जज

0
India Best Dancer 3 Geeta Kapur Terence Lewis Sonali Bendre select 13 contestants Check out tentativ- India TV Hindi
Image Source : INDIA BEST DANCER 3
India Best Dancer 3

India’s Best Dancer 3: भारतीय टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय और देखे जाने वाले शो में से एक है। मेगा ऑडिशन के बाद, आखिरकार बेहतरीन कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। इस बार शो को सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करने वाले हैं। अगले सप्ताह के अंत में, दर्शक ‘बेहतरीन डांसर को देख सकते हैं, इस बार का शो और भी मजेदार होने वाला है। जल्द ही ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन’ (India’s Best Dancer 3) की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है।

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 कंटेस्टेंट्स लिस्ट –

    • मध्य प्रदेश से अक्षय पाल और पश्चिम बंगाल से बूगी एलएलबी
    • पश्चिम बंगाल से नोरबू तमांग और सुष्मिता तमांग
    • उत्तर प्रदेश से हंसवी टोंक
    • महाराष्ट्र के समर्पण लामा
    • महाराष्ट्र से शिवम वानखेड़े
    • दिल्ली से विपुल खंडपाल
    • दिल्ली से अनिकेत चौहान:
    • उत्तराखंड से अंजलि ममगाई
    • मध्य प्रदेश से शिवांशु सोनी
    • महाराष्ट्र से अपेक्षा लोंधे
    • पंजाब से राम बिष्ट

जोरदार टक्कर –

इस बार ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ में कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी, हो जाए तैयार! India’s Best Dancer 3 को गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे जज करने वाले हैं और इसकी मेजबानी जय भानुशाली करते दिखाई देने वाले हैं। यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।

सफर काफी रोचक होने वाला है –

सोनी टीवी के मशहूर रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 (India’s Best Dancer 2) का सफर काफी रोचक होने वाला है। पिछली बार शो की जज बॉलीवुड की छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा थी। इस बार एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की जगह सोनाली बेंद्रे शो को जज करते नजर आने वाली है।

ये भी पढ़ें-

Upcoming Twist: अनुपमा, अक्षरा के नक्शे कदम पर चल पड़ी सई, रिश्तों को तोड़ ख्वाहिशों को करेंगी पूरा

इस Bigg Boss फेम पर लगा डिजाइनर कपड़े चुराने का आरोप, ट्वीट कर एक्ट्रेस पर निकाला गुस्सा

Anupamaa: अनुपमा-अनुज को मिलाने की कोशिश करेगा ये शख्स, वनराज के उड़े होश

Leave A Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: